7 Feb 2019

youtube पर कॉपीराइट स्ट्राइक और कॉपीराइट क्लेम से कैसे बचे।

वैसे तो यूट्यूब आज भारत में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला डिजिटल माध्यम  है इस भारत में लाखो लोग लाखो रूपये कमा रहे है कैसे ? वीडियो अपलोड करके .

वैसे तो यूट्यूब आज भारत में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला डिजिटल माध्यम  है इस भारत में लाखो लोग लाखो रूपये कमा रहे है कैसे ? वीडियो अपलोड करके


सभी लोग अब यूट्यूब पर चैनल बना कर कामना चाहते है पर यूट्यूब की नयी पालिसी से परेशां है जो है की 1000 सब्सक्राइबर और 4000 h वाच टाइम सभी लोग जल्द जल्द से अपने सब्सक्राइबर पुरे करना चाहते है पर अगर आपने किसी अनुचित ढंग से सब्सक्राइबर प्राप्त कर भी लिए तो आप के चैनल को यूट्यूब टर्मिनेट कर देगा।
आप्को कॉपीराइट क्लेम या स्ट्राइक तब आता जब आप बिना ओनर की परमिशन के उसका आर्ट अपने यूट्यूब चैनल में इस्तेमाल कर लेते हो यूट्यूब आपको कॉपीराइट क्लेम के तीन अवसर देता है इसके बाद आपका चैनल बंद कर देता है ,बिना कॉपीराइट क्लेम के  अगर आप किसी का वीडियो अपलोड करना चाहते तो देखे की वह क्रिएटिव कॉमन लइसेंन्स के साथ है। 

No comments:

Post a Comment